“ |
The Airship is a new, free, 4th map for Among Us, coming out in early 2021! All new tasks, skin, and more to keep you working... and guessing. एयरशिप 'Among Us' के लिए एक नया, मुक्त, नक्शा है जो २०२१ के शुरुआत में आ रहा है! सभी नए टास्क, स्किन, और बहुत कुछ जो आपसे काम करवाएँगी... और अंदाज़े भी लगवाएँगी। |
” |
—यूट्यूब पर सूचना ट्रेलर से दि एयरशिप का विवरण |
दि एयरशिप 'Among Us' का आनेवाला चौथा नक्शा है, जो 'हेनरी स्टिकमिन' गेम 'इंफिल्ट्रेटिंग दि एयरशिप' पर आधारित है। इस समय इसके बारे में यही चीज़ें ज्ञात हैं कि यह काफी बड़ा होगा, नए टास्क आएँगे, नौ कमरे मिलेंगे, और कुल सत्रह कमरे होंगे, तथा प्लेयर्स को इमरजेंसी मीटिंग के बाद अपनी इच्छा के कमरे से खेल जारी करने का मौका मिलेगा। नए नक़्शे के साथ 'हेनरी स्टिकमिन' से सम्बंधित कई नई कास्मेटिक आएँगी।
विकास और रिलीज़[]

नए नक़्शे का पहला टीज़र जिसे 'Among Us' ट्विटर अकाउंट के पहले पोस्ट के साथ दिया गया था।
इसके विकास को आधिकारिक रूप से इनरस्लॉथ द्वारा २३ सितम्बर, २०२० को कन्फर्म किया गया था, क्योंकि नए गेम के कुछ कंटेंट को असली गेम में डाल दिया जाएगा और क्योंकि इसका सीक्वल रद्द हो चुका है। १८ नवम्बर, २०२० को इसके पहले कमरे कॉकपिट की खबर आई और तब इसका कोई नाम नहीं था। दो प्लेयर दिखाए गए थे, जिन में से एक Center for Chaos Containment के एक कर्मचारी और दूसरा Right Hand Man Reborn क्रमशः जैसे दिखते हैं।
इनरस्लॉथ के साथ एक इंटरव्यू में मरकस ब्रोमैनडर ने कहा, "अरे, हाँ! मैंने चार कमरे बना रखे हैं और [नक़्शे का] लेआउट भी थोड़ा-सा बनाया हुआ है। १० दिसंबर, २०२० "The Game Awards २०२० में एयरशिप के ट्रेलर को दिखाया गया था। तब कई जगहों के नामों का पता चला था जैसे कॉकपिट, व्यूइंग डेक, मेडिकल, गैप रूम, मीटिंग रूम, लाउन्ज, आर्मरी, और शावर्स। नए टास्क भी दिखाए गए।
कमरे[]
कमरे |
इलेक्ट्रिकलइलेक्ट्रिकल को मारकस ने ६ नवम्बर, २०२० को कन्फर्म किया, और कहा कि यह "स्केल्ड से भी डरावना हो सकता है।"
कॉकपिटकॉकपिट को 'Among Us' के पहले ट्विटर पोस्ट में रिवील किया गया था। यह 'इंफिल्ट्रेटिंग दि एयरशिप' के एयरशिप के कॉकपिट पर आधारित है। इसमें एक वेंट है।
वॉल्टवॉल्ट एक गोल कमरा है जिसमें माणिक को पोलिश करने के लिए एक बड़ा माणिक है, सोने का एक ढेर, एक सोनाली बन्दूक और कपड़े पहने कुछ पुतले हैं।
ब्रिगब्रिग एक लम्बा कमरा है जो वॉल्ट, गैप रूम और इंजन रूम तक जाता है।
सिक्योरिटीसिक्योरिटी तीन दरवाज़ों वाला एक छोटा कमरा है जहाँ सिक्योरिटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मेडिकल
मीटिंग रूम
गैप रूमगैप रूम में एक सीढ़ी है, और एक प्लैटफॉर्म भी है जिनकी मदद से कमरे के बड़े गैप को पार किया जा सकता है।
इंजन रूमइंजन रूम एक बड़ा, लम्बा कमरा है जिसके दाए तरफ, बाए तरफ और ऊपर दरवाज़ें हैं। यह उन तीन कमरों में से एक है जहाँ प्लेयर इमरजेंसी मीटिंग के बाद शुरू कर सकता है।
रिकार्ड्सरिकार्ड्स एक बड़ा, गोल-आकार का कमरा है जहाँ चार पुस्ताक तख्ते, एक टेबल, और दो भूरे चेयर हैं। यह उन तीन कमरों में से एक है जहाँ प्लेयर इमरजेंसी मीटिंग के बाद शुरू कर सकता है। मेन हॉलमेन हॉल उन तीन कमरों में से एक है जहाँ प्लेयर इमरजेंसी मीटिंग के बाद शुरू कर सकता है। किचनकिचन एक जगह है जहाँ एक वेंट है। शावर्सशावर्स को बस ट्रेलर के टास्क सूची में ही देखा जा सकता है।
व्यूइंग डेकव्यूइंग डेक को बस ट्रेलर के टास्क सूची में ही देखा जा सकता है।
लाउन्जलाउन्ज को बस ट्रेलर के टास्क सूची में ही देखा जा सकता है।
आर्मरीआर्मरी को बस ट्रेलर के टास्क सूची में ही देखा जा सकता है। उसी वीडियो में दिखाया गया कि इसके कमरे का टास्क है 'बंदूकों को ठीक से रखना'।
|
सामान्य ज्ञान[]
- इसका वर्तमान आइकॉन है एक प्रश्नचिह्न।
- टीज़र के स्क्रीनशॉट पर गौर से देखने से पता चलता है कि इसी में नक्शा छिपा हुआ है।
- इलेक्ट्रिकल और सिक्योरिटी के सिवाय इस नक़्शे के सभी कमरे में इसी में पाए जाते हैं।
नक़्शे | |
---|---|